News & Gossip

जाने कब हो रहा है मणिकर्णिका’ का ट्रेलर रिलीज

जब से कंगना रनौत की फिल्‍म ‘मणिकर्णिका : द क्‍वीन ऑफ झांसी’ की घोषणा हुई है, तब से इसकी चर्चा जोरों पर है। फिल्‍म के पोस्‍टर्स और टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और कंगना की भी तारीफ की जा रही है.

अब फैंस को जितना फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उतना ही इसके ट्रेलर का वेट किया जा रहा है। फिल्‍म का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होगा। कंगना ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर फिल्‍म की कास्‍ट के साथ मौजूद रहेंगी.

कहा यह भी जा रहा है कि प्रॉडक्‍शन टीम फिल्‍म के ट्रेलर को इस स्‍तर पर लॉन्‍च करने जा रही है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। बता दें, यह फिल्‍म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी ताकि पूरे भारत की मार्केट को यह कवर कर सके.

रानी लक्ष्‍मीबाई के जीवन पर आधारित यह फिल्‍म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी।

Show More

Related Articles

Back to top button