News & Gossip

ज़रीन खान एक्सीडेंट मामले में एक्ट्रेस के ड्राइवर फसा लगा लापरवाही का आरोप

जरीन खान की कार से गोवा में बुधवार की शाम एक बड़ी दुर्घटना हुई थी और इस हादसे में एक स्कूटर सवार की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ज़रीन विवादों में हैं क्योंकि स्कूटर सवार के परिवार के लोग इस मामले में ज़रीन और उनके ड्राइवर की लापरवाही बता रहे हैं.

इस मामले के बाद अभिनेत्री विवादों में आ गई हैं क्योंकि गोवा में हुए इस एक्सीडेंट में ज़रीन की कार से टकराने वाले लड़के की मौत हो गई. ज़रीन की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

अब मृतक के घरवालो का कहना है कि इस मामले में गलती ज़रीन खान के ड्राइवर की है और पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक के दोस्तों का कहना है कि अभिनेत्री के ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए ही यू-टर्न ले लिया जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. मृतक के परिजनों की मांग है कि ज़रीन से इस मामले में पूछताछ की जाए क्योंकि वो कार में आगे की सीट पर बैठी थीं.

इस मामले में ज़रीन खान के ड्राइवर अब्बास अली के खिलाफ अंजुना पुलिस स्टेशन में लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया गया है. साथ इस मामले पर ज़रीन का बयान भी दर्ज किया गया है.

बता दें कि ये यह दुर्घटना बुधवार की शाम को गोवा के ड्रीम सर्कल, नागाओ में हुई थी जब तेज़ी से यूटर्न लेते समय ज़रीन की गाड़ी से एक स्कूटर सवार टकरा गया. ज़रीन को इस हादसे में चोट नहीं आई लेकिन युवक नीतेश गोरल की मौत हो गई.

Show More

Related Articles

Back to top button