Bigg BossNews & Gossip

लक्ज़री बजट के लिए बिग बॉस के घर में हुआ भयंकर घमासान

बिग बॉस ११ के इस हफ्ते का लक्ज़री बजट कार्य खूब सारा तूफ़ान लेके आया और उसी तरह चला भी गया। जहाँ हर हफ्ते लक्ज़री बजट हासिल करने के लिए बिग बॉस के सदस्य आपस में भीड़ जाते है और किसी भयानक अंजाम पर आकर टास्क ख़तम हो जाता है। उसी तरह इस टास्क में भी प्रतियोगियों को लिलीपट्स और दिग्गजों की दो टीमों में बाँट दिया गया था। जिसमे कार्य के पहले चरण मे आकाश दादलानी, अरशी खान, हिना खान और लुव त्यागी लिलिपट्स थे और पुनीश, बंदगी कालरा, हितेन तेजवानी कार्य के दिग्गजों को खेल रहे थे। विकास गुप्ता और प्रियंक शर्मा संचालक थे।

सदस्यों ने टास्क के दौरान एक दूसरे को टार्चर करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ा। जहा किसी की आँखों में मिर्ची का पाउडर डाला गया तो वही एक तरफ लोगों की बिना वजह वैक्सिंग भी की गयी। बंदगी ने टास्क को अधूरा छोड़ा दिया था क्यूंकि उसकी आँखों में लाल मिर्ची का पाउडर चला गया था। शिल्पा की टीम ने भी तय कर लिया था की वो अपने टीम का पूरा बदला लेके रहेंगे। टास्क के दूसरे चरण में जब उनकी जगह बदली की गयी तब उन्होंने ट्रिम्मर की सहायता से हिना और लव के बाल काटे और आकाश को अदरक का पेस्ट खिलाया जिसके कारन आकादश को कसी किस्म की एलर्जी हो गयी।

हितेन, शिल्पा, बंदगी और पुनीश ने जो भी तरीका आज़माया वो सब काम कर गया और रिपोर्ट्स यह आरही है की उनकी टीम इस हफ्ते जीत गयी है। चूँकि यह फैसला विकास का था ज़ाहिर सी बात है की वह अपने दोस्तों को ही जितने में मदद करता। विकास ने निर्णय के बारे में झूट बोला और अपने दोस्तों को यानि शिल्पा और हितेन की टीम को विजेता घोशित किया। जो की हिना को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। विकास का कहना था की हिना की टीम ने चिल्ली पाउडर का प्रयोग किया था जो की सरासर गलत था और उसने उसी हिसाब से फैसला लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button