Bigg Boss

बिग बॉस ११- आखिर अर्शी खान ने अपना बर्थडे काल कोठरी मे क्यों मनाया

बिग बॉस ११ के इस हफ्ते के लक्ज़री बजट टास्क के बाद अब बारी आयी है टास्क में प्रदर्शन अच्छा ना देने वाले को काल कोठरी की सजा देने की। जिस तरह हर हफ्ते आपसी सहमति से घर के सदस्य किसी न किसी को कालकोठरी में भेज देते है। इस बार भी उन्होंने ऐसा करते हुए अर्शी खान को जेल भेज दिया।

यह तो आप सब देख ही रहे होंगे की आज कल अर्शी ने शिल्पा का साथ छोड़ दिया है और अब वो प्रियंक शर्मा और हिना खान खान के साथ नज़र आरही है। पुनीश और बंदगी कालरा के नाम के बाद जब घर वालों ने ख़राब प्रदर्शन के लिए अर्शी खान का नाम लिया तो वो बहुत नाराज़ हो गयी।

हिना खान और बाक़ी के घर वाले पुनीश और बंदगी को काल कोठरी में डालना चाहते थे।लेकिन पुनीश अपना और बंदगी का नाम सुनते ही इस बात पर भड़क गए और उन्होंने पूरा घर सर पर उठा लिया। अर्शी खान का विकास गुपना से भी थोड़ी अन्न बन्न हुई क्यूंकि अर्शी का कहना था की यह उनके साथ जो हो रहा है विकास गुप्ता की वजह से हो रहा है। जहाँ तक पुनीश की बात है तो उसने घर में तोड़ फोड़ शुरू कर दी थी। क्यूंकि वो किसी भी हाल में बंदगी के साथ काल कोठरी नहीं जाना चाहते थे। अर्शी ने आकाश से अपना ग़म बाँटते हुए कहा की शायद उन्हें अपना बर्थडे काल कोठरी में मानना पड़ेगा। क्यूंकि घर वालो के मेहेरबानी से उनका बर्थडे उनके लिए यादगार बन गया।

लक्ज़री बजट कार्य के दौरान जिस तरह घर वाले इंसानियत भूल कर एक दूसरे को टार्चर करने में व्यस्त थे, यह देख कर तो किसी को भी दुःख होगा। दर्शक भी काफी हेरैं होंगे यह सब देख कर। मगर अब अर्शी खान जो अपना कालकोठरी में मना रही है वह उस से ज़्यादा बुरा दिखाई दे रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button