News & Gossipviral

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ख़ूबसूरती के मामले में अपनी माँ से कम नहीं है

करिश्मा कपूर  ९० के दशक की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री हुआ करती थी। उन्होंने प्रेम क़ैदी मूवी से अपने फ़िल्मी करियर का डेब्यू किया था। उनकी अदाकारी और ख़ूबसूरती ने उस समय लोगों को दीवाना बना दिया था। हालाँकि आज भी उनकी ख़ूबसूरती में कोई कमी नहीं आयी है ।

करिश्मा कपूर उस समय हर एक डायरेक्टर की पसनद हुआ करती थी। हर डायरेक्टर उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए व्याकुल रहता था। उनकी अदाकारी के साथ साथ उनके डांस की भी खूब प्रशंसा हुआ करती थी। उन्होंने बॉलीवुड को राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है दिल दीवाना है, जिग, अनारी, जीत, गोपी किशन, हीरो नो १ और फ़िज़ा जैसी हिट फिल्मे दी है। और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मे देने के बाद शादी के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया से अपना नाता तोड़ दिया था ।

 

उसी बिच वह कभी कभी ही किसी फिल्म में या सीरियलो में नज़र आती रही उस के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया। हाल ही में करिश्मा और उनकी बेटी समायरा की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमे उनकी बेटी उन जैसी खूबसूरत नज़र आरही है। चूँकि संजय और करिश्मा कपूर का तलाक हो चूका है मगर कोर्ट ने दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को सौंप दी थी।

अब दोनों बच्चे उनके ही साथ रहते है। उनकी बेटी केवल १२ साल की है मगर लुक और स्टाइल में वह अपनी माँ से कम नहीं है। इसका अंदाज़ा आप निचे दिए हुए फोटोज देख कर ही लगा सकते है।

Show More

Related Articles

Back to top button