HindiNews & Gossip

गोविंदा के 53 वे जन्मदिन पर जानिए उनकी ज़िन्दगी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें !

गोविंदा को बॉलीवुड का एक बेहतरीन एक्टर और कॉमेडियन माना जाता है। उनकी हर एक स्टाइल पर लोग फ़िदा थे और अक्सर उनको कॉपी किया करते थे।

उनके ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनकी एक्टिंग, डांस, स्माइल और उनके हास्य की कला का हर कोई दीवाना था। गोविंदा की ड्रेसिंग स्टाइल सब से जुदा थी जिसे लोग फॉलो करते थे। गोविंदा ने यूनिक रोल से लोगों के दिल में जगह बनायीं है। उन्होंने हर तरह की फिल्मों में अभिनय किया है जैसे फॅमिली ड्रामा, एक्शन, रोमांस और कॉमेडी। उन्होंने पॉलिटिक्स के मैदान मैदान में भी अपने कला के जोहर दिखने की कोशिश की। उन्होंने अपनी एक से बढ़ कर एक फिल्मों से लोगो को गुदगुदाया है।

वैसे तो उनके लाखों की तादाद में फैंस हुआ करते थे मगर उस समय सोशल मीडिया नाम की चीज़ नहीं थी जिस की वजह से लोग उनकी ज़िन्दगी से जुडी बातों से अब तक अनजान है। और आज हम आपको वो दिलचस्प बातें बताने वाले है।

1- गोविंदा समय के बिलकुल पाबंद नहीं है।

गोविंदा का बॉलीवुड करियर बड़ा ही अच्छा रहा है। मगर उनके बारे में इस बात को लेकर काफी चर्च्चा रही है की वो समय के बिलकुल भी पाबंद नहीं है। जी हाँ ! गोविंदा की यही एक हैबिट है जिसकी वजह से अक्सर उनके साथ काम करने वाले वर्कर्स और फिल्म मेकर्स परेशान रहा करते थे। लेकिन इस के बावजूद डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में लेना बहुत ज़्यादा उत्साहित रहते थे।

2- सलमान खान से उनकी नाराज़गी।

सलमान खान और गोविंदा बहुत ही अच्छे दोस्त है। सलमना खान ने उन्हें फिल्म पार्टनर में रोल दिया था जिसकी वजह से गोविंदा का रुका हुआ करियर फिर से चल पड़ा था। मगर अब वह खुद को एक्टर की तरह देखने की बजाये अपने बच्चों को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते है। जब सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘दबंग’ के लिए शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को उनकी बेटी पर तरजीह दी तो उन्हें यह बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी।

3 -गोविंदा का मौत से हुआ था सामना।

4 जनवरी 1994 में गोविंदा ने अपनी मौत को काफी नज़दीक से देखा था। उस समय वह अपनी फिल्म ‘खुद्दार’ की शूटिंग कर रहे थे और एक कार एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोट आई थी।  कुछ समय ट्रीटमेंट के बाद उनकी हालत में काफी सुधार आया था।

4- उनके जन्म के 2 अलग अलग साल !

हम सब यह बात अच्छे से जानते है की इंसान का जन्म एक ही बार होता है और उसके जन्मदिन की तारिख और साल भी एक ही होती है। मगर आपको जान कर हैरानी होगी की गोविंदा का बोर्न ईयर अब भी एक राज़ बना हुआ है। कभी कहा जाता है की उनकी जन्मदिन का साल 1963 है और कुछ इसे 1960 बताते है। हालाँकि Loksabha.nic.in  के प्रोफाइल लिस्ट में उनके जन्म दिन की तारिख 21 दिसंबर 1963 लिखी हुई है।

5- राजनीती से उनका रिश्ता टूटना !

गोविंदा ने राजनीती में भी कुछ कर दिखाने के जोश से इलेक्शन जीता था। मगर वह बहुत ही कम एक्टिव रहते थे। उन्होंने जब तक राजनीती में अपना समय गुज़ारा उनकी तरफ से किसी भी किस्म की गतिविधि नहीं हुई। और साल 2008 में उन्होंने राजनीती को छोड़ फिर से बॉलीवुड में एक्टिंग करने का फैसला लिया। उन्होंने अपनी राजनीती के करियर में कभी भी कोई बहस में हिस्सा नहीं लिया था। वह अक्सर मुश्किल समय में गायब रहते थे।

6- रानी मुखर्जी के साथ उनका लव अफेयर !

गोविंदा की ज़िन्दगी अपनी बीवी और बच्चों के साथ बड़े ही आराम और ख़ुशी से गुज़र रही थी जब तक की उनकी ज़िन्दगी में रानी मुखर्जी दाखिल नहीं हुई थी। यह उस समय की बात है जब वह स्विट्ज़रलैंड में रानी मुखर्जी के साथ अपनी फिल्म ‘हद करदी आपने’ की शूटिंग कर रहे थे। वह दोनों अक्सर एक दूसरे को महंगे तोहफे दिया करते थे। जिसमे गोविंदा ने रानी को एक फ्लैट भी गिफ्ट किया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक पत्रकार रानी से मिलने गए थे और उन्होंने वहाँ पर गोविंदा को देख लिया था। उसके बाद उनका लव अफेयर खतम हो गया।

7- माता-पिता के बारे में।

गोविंदा के पिता का नाम अरुन कुमार था जो की पार्टीशन से पहले गुजरांवाला में पैदा हुए थे। फ़िलहाल अब वह अब पाकिस्तान का हिस्सा बन गया है। अरुन कुमार ने लाहौर की कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद मुंबई का सफर तय किया। उन्हें मेहबूब खान ने सब से पहले एक ही रास्ता फिल्म में काम दिया था। इसके अलावा फिल्म औरत में उनके अभिनय को बहुत सराहा गया था। गोविंदा की माँ एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक़ रखती थी मगर बाद में उन्होंने हिन्दू धरम अपना लिया था और उनका नाम निर्मला देवी रखा गया था। 1941 में उन दोनों ने शादी कर ली थी।

 

Related Articles

Back to top button