Bigg Bossviral

बिग बॉस ११-हिना खान के बचाव में मैदान में उतरी खतरों के खिलाडी ८ की गीता फोगट

आज कल हिना खान बिग बॉस ११ में अपनी टिप्पणियों के लिए दिन ब दिन मशहूर होती चली जा रही है। कभी वह कुछ कह देती है तो कभी कुछ। पिछले कुछ दिनों से हिना को लेकर टीवी सेलेब्स की तरफ़ा से काफी ट्वीट्स किये जा रहे है। जहा बहुत सी जगहों पर उन्हें गलत बताया जा रहा है। उनके कमैंट्स पर कुछ लोग भड़के हुए है तो कुछ लोग हिना खान को अब भी सपोर्ट कर रहे हैं।

रॉकी जैस्वाल के अलावा हिना खान के फैंस क्लब वाले उनको काफी हद तक सपोर्ट कर रहे हैं। कल ही बात है जब हिना खान ने बिग बॉस ११ के एक अनदेखे फुटेज में जो की वायरल भी हो चूका है उसमे उन्होंने काफी सरे सेलेब्स पर टिपण्णी की।उन्होंने संजीदा शेख के बारे में कहा की वो असल ज़िन्दगी में एक एंजेल जैसी दिखती है मगर टीवी स्क्रीन पर कुछ खास नज़र नहीं आती। इसके अलावा उन्होंने गौहर खान के फैन फोल्लोविंग पर भी सवाल उठाये की गौहर की फैन फोल्लोविंग हिना से भी कम है और दंगल फिल्म की एक्ट्रेस साक्षी तंवर की आँखों के बारे में कहते हुए उन्हें भेंगी भी कह दिया।

टीवी स्लेबस साक्षी और संजीदा के लिए ट्वीटर के माध्यम से सपोर्ट जता रहे हैं और लगता है काफी हद तक हिना के खिलाफ एक बड़ी टीम बनती जारही है। लेकिन गीता फोगट जो की हिना के साथ खतरों के खिलाडी ८ में साथ काम कर चुकी है। हिना को बचाव करने की कोशिश कर रही है। गीता ने अपने ट्ववीट में कहा की यह हेटर्स का काम है। यह एक साधारण और सामान्य बात थी जिसे कहा से कहा ले जाया जा रहा है।

रॉकी ने ट्वीट में कहा “गीता जी, सच्चाई की लाइफ लम्बी होती है और झूट के पुलिन्दे! यह हेटर्स नकली है और मोटिवेटेड है इनसे यही एक्सपेक्टेड है। देश सच देख रहा है।  थैंक यू सो मच।” अब देखना यह है की हीना खान की फैन फोल्लोविंग बने रहेगी या वो भी हिना का साथ छोड़ देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button