HindiNews & GossipUpcoming Movies

केदारनाथ के एक्टर सुशांत सिंह ने सारा खान को दी कुछ इस तरह की सलाह !

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म केदारनाथ जिसमे सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान साथ काम कर रहे है। बता दें की सारा खान इस फिल्म से डेब्यू कर के अपने बॉलीवुड करियर की करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट को अच्छा बनाने के लिए वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही। फिल्म अगले साल में रिलीज़ होने वाली है।

जब सुशांत से सारा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ” वह हकीकत में बहुत मेहनत कर रही है। फ़िलहाल इस समय कुछ भी कहना सही नहीं होगा। आप लोग फिल्म को देख कर खुद ही फैसला कर सकते है।” पिछली रात लक्स गोल्डन रोज अवार्ड के मौके पर वह यह बात कर रहे थे। इसके अलावा उनसे सवाल किया गया की सारा दूसरी अभिनेत्रियों से किस तरह अलग है, जिनके साथ अब तक वह काम कर चुके है। तो उन्होंने बताया , “फिल्म में काम करते समय में सिर्फ एक चीज़ देखता हूँ…. जैसे मुझे धीरे धीरे पता चलता है की किस प्रकार का प्रोडक्ट बन रहा है। में इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचता , लेकिन जब में काम करता हूँ तोह सब कुछ अच्छा ही होता है। और में केदारनाथ पर काम करते हुए उसका आनद ले रहा हूँ।

जैसे की सुशांत सिंह इस फिल्म मे सारा अली खान से थोड़े से सीनियर है तोह उन्होंने सारा को फिल्म में काम करने के लिए  कुछ सलाह भी दी है। सारा बहुत ही समझदार और काबिल है और पहले से ही काफी चीज़ें जानती है। उन्होंने बस सारा से एक ही बात शेयर की है की वह कभी भी नाकमियाबी से डर नहीं लगता है। “अगर मुझे किसी काम को करने में आनंद मिलता है तो में इसका अंजाम नहीं सोचता। में उतना भी सावधान नहीं हूँ और यही एक चीज़ है जो हमे आगे बढ़ने में मदद करती है।” केदारनाथ के अलावा सुशांत सिंह अभिषेक चौबे की अगली फिल्म में नज़र आने वाले है और इसके साथ साथ वह जैकलिन फर्नॅंडेज़ की स्टार्रर फिल्म ड्राइव की डबिंग कर रहे है।

Show More

Related Articles

Back to top button