News & GossipTellywood

कपिल के शो पर लूलिया ने किया सलमान से प्यार का इज़हार

ऐसी अटकलें इस लिए भी लगाई जा रहीं हैं कि पिछले 2 सालों में यूलिया दबंग खान और उनके परिवार के बेहद करीब रही हैं और सलमान की फैमिली में होने वाले हर फंक्शन और पार्टी में शामिल नज़र आईं ।

इसी वजह से बीते साल सलमान और यूलिया की शादी की खबरें भी लगातार मीडिया में आ रहीं थीं इस दौरान खबरें तो भी आईं थीं सलमान इस रोमानियन ब्यूटी के साथ साल 16 नवंबर साल 2016 में शादी करेंगे लेकिन सलमान ने अपने फैंस को ये बयान देकर थोड़ा निराश कर दिया था की वो कोई शादी नही कर रहे हैं ।

सलमान ने मीडिया को दिए बयान में कहा था की वो जब भी शादी करेंगे तो ट्वीटर पर अपनी शादी की खबर खुद अपने फैंस को बताएंगे । बहरहाल लूलिया के इस इशारे से ये तो पता चल गया है की लूलिया के दिल में सलमान के लिए बेंइतहां प्यार है लेकिन उनके इस प्यार का असर दबंग खान पर पड़ता है य नही फिलहाल यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है ।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button