अब चीन में भी भाईजान दिखाएंगे जलवा, मगर फिल्म का टाइटल लग रहा है भयानक
आमिर खान की फिल्म दंगल और कई अन्य फिल्मो के बाद से ही वह चीन के लोकप्रिय अभिनेता बन चुके है। अब हमारे बॉलीवुड के भाई यानि की सलमना खान भी जल्द ही उस लिस्ट में शामिल होने वाले है। सलमान की फिल्मे अब वहाँ के सिनेमा घरो में दिखाई जाने वाली है। अब किसी तरह से सलमान खान भी अपनी फिल्म बजरंजी भाईजान से अपना नाम चीन में बनाने में कामयाब हो जायेंगे।
चीन में फिल्मो के नाम ऐसे रखे गए है जिसे सुन कर आप हक्का बक्का रह जायेंगे। उन्होंने फिल्म का नाम कुछ इस तरह से रखा है लिटिल लोलिता- मंकी गॉड अंकल। आप इस टाइटल को समझने में थोड़े से कन्फ्यूज्ड होंगे। लेकिन आपको बता दें की बजरंगी या फिर हनुमान भगवन को मंकी गॉड के नामा से जाना जाता है। भाईजान को फिर इस अनुसार भाई कहा जाता है मगर लगता है चीनी को अंकल ज़्यादा अच्छा लगता है। आशा करते है अब आप को इस टाइटल को समझने में कोई परेशानी नहीं है।
चीनी इस फिल्म के टाइटल को बिलकुल भी मिलावटी नहीं रखना चाहते है। मगर उन्होंने यह बात स्पष्ट की है की दर्शक जब उस फिल्म को देखने सिनेमा घर में जायेंगे तो उन्हें वही देखने मिलेगा जो वो देखना चाहते है। इतने भयानक टाइटल के बाद हो सकता है फिल्म को देखने जाने वालो पर फिल्म की गलत छवि बैठ जाये की यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में कुछ ऐसे क्षण दिखाए गए है जो शायद दर्शकों को पसंद आये जिस तरह उन्हें दंगल पसंद आयी थी। इस फिल्म में इंसानियत का रिश्ता दर्शाया गया है। किस तरह एक भारतीय यानि सलमान को पाकिस्तान की खोई हुई बच्ची से लगाव हो जाता है और किस जिद्दो जेहद के बाद वह उसे उसके घर पोहचने में सफल होजाता है। हर्षाली की बेहतरीन अदाकारी की वजह से ही इस फिल्म को बड़ी जीत हासिल हुई है। ठीक उसी तरह दंगल में एक बाप और बेटी के खूबसूरत रिश्ते और वोमेन एम्पावरमेंट को दर्शाया है जो की दर्शकों से एक रिश्ता जोड़ता है।