Bigg Boss

कॅप्टेन्सी टास्क में विकास और प्रियंक आमने सामने, डी जे टास्क में खूब थिरकी शिल्पा

बिग बॉस ११ के इस हफ्ते की कप्तानी के लिए विकास गुप्ता और प्रियंक शर्मा मैदान में नज़र आने वाले है। कप्तान बनने के लिए वो दोनों कड़ी मेहनत करते दिखाई देंगे।  इस हफ्ते के लक्ज़री बजट टास्क के बाद जो की बहुत ही भयानक रहा। घर वाले तो जैसे इंसानियत भूल बैठे है और बस किसी भी तरीके से इस शो में टिकना चाहते है।

इस हफ्ते की कप्तानी के हक़दार विकास गुप्ता बनने वाले है, मगर कैसे?

इतने सरे वाद विवादों के बाद अब लगता है शायद बिग बॉस घर वालो को थोड़ा मनोरंजन का समय देना चाहते है। इस लिए इस हफ्ते का कॅप्टेन्सी टास्क भी बड़ा ही अनोखा है। जहा बिग बॉस ने विकास और प्रियंक को डी जे टास्क दिया है। इस टास्क में दोनों दावेदारों को अपने लिए समर्थक इकट्ठा करने है। समर्थक को बिग बॉस के बजाये हुए गाने पर डांस करना होगा। जिस दावेदार के लिए समर्थक जितना ज़्यादा डांस करेंगे उनकी कप्तानी के लिए उतना ही अच्छा होगा। शिल्पा शिंदे इस बात के लिए राज़ी होती है और विकास गुप्ता के लिए खूब थिरकती दिखाई देने वाली है। जब विकास गुप्ता की दोस्त शिल्पा उनका इतना साथ दे रही है तो भला फिर कप्तान कोई और कैसे बन सकता था।

विकास गुप्ता के लिए परफॉर्म करके शिल्पा ने अपनी दोस्ती तो साबित कर दी है। शिल्पा के एनर्जेटिक डांस को आप निचे दिए हुए वीडियो में भी देख सकते है।

शिल्पा और विकास के बिच की फाइट्स तो आप बिग बॉस के शुरुवात के दिनों से ही देखते आरहे होंगे। अब जब की उन दोनों ने दोस्ती का हाथ मिला लिया है तो यह बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा है। मगर क्या यह दोस्ती बिग बॉस के आखिर तक टिकी रहेगी या किसी मोड़ पर डगमगा जाएगी। अब ये जानने के लिए तो आप लोगो को आगे के एपिसोड देखते रहने होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button