Bollywood

अजय देवगन की वजह से काजोल और करण की दोस्ती में पड़ी दरार, ये क्या बोल गए अजय ?

बॉलीवुड में कुछ ऐसे कलाकार हैं जिनकी दोस्ती की मिसाल हर कहीं दी जाती है इन्हीं सितारों की लिस्ट में शामिल हैं फिल्म मेकर करण जौहर और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की दोस्ती भी । लेकिन दोनों की सालों पुरानी दोस्ती टूटने की वजह बने अजय देवगन इस बात का खुलासा करण जौहर नें खुद किया ।

Also Read :-नए साल की पहली सबसे सेक्सी फोटो शेयर की टीवी की ‘छोटी बहू’ ने, देखें तस्वीरें 

दोनों की दोस्ती बॉलीवुड में सबसे पुरानी है और लोग काजोल और करण की दोस्ती की मिशाल देते थे लेकिन काजोल और करण की दोस्ती के बीच अचानक से दरार आ गई दोनों के बीच इस दरार की वजह कोई और नही बलकी काजोल के एक्टर, प्रोड्यूसर पति अजय देवगन हैं । करण नें अपनी और काजोल की 25 साल पुरानी दोस्ती टूटने का दर्द अपनी ऑटोबायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में बयां किया है ।

अजय ने करण को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से करण के दिल को ठेस लगी लेकीन करण का दिल उस वक्त टूट गया जब अजय देवगन की लगाई आग में काजोल ने घी डालने का काम किया ।

दरअसल बात उन दिनों की है जब अजय देवगन की फिल्म शिवाय और करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली थीं आपको याद हो की उस वक्त बॉलीवुड के विवादित एक्टर के आर के नें अजय की फिल्म शिवाय को लेकर ट्वीट पर ट्वीट कर रहे थे और शिवाय के खिलाफ काफी अनरगल बातें कह रहे थे उस दौरान अजय देवगन ने एक विडियो जारी किया जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ की केआरके को शिवाय की नेगटिव पब्लिसिटी के लिए करण ने  केआरके को पैसे दिए हैं ।

 

इस खुलासे के बाद काजोल ने इस बारे में बयान दिया की करण की इस हरकत पर मै हैरान हूं। काजोल के इस बयान के बाद करण का दिल टूट कर चकना चूर हो गया । करण नें अपनी दोस्ती टूटने की पूरी कहानी अपनी ऑटोबायोग्राफी में बयां किया है । करण ने कहा की काजोल अब उनकी जिंदगी में कभी नही आ सकती । करण ने कहा काजोल मेरी जिंदगी में बेहद मायने रखती थीं लेकिन अब हमारे बीच सब कुछ खत्म हो चुका है । करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का जिक्र भी किया है ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button