Bollywood

अक्षय कुमार ने किया दबंग्ग खान को रिप्लेस?

 Akshay.
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार पिछले कुछ सालो से बॉलीवुड के बॉस बने हुए हैl इस साल भी अक्षय की तीनो फिल्म एयरलिफ्ट, हॉउसफुल ३, और रुस्तम बॉक्स ऑफिस पर धूम मैचा चुकी हैl अक्षय की इन तीन बड़ी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया हैl अक्षय की इसी सक्सेस को देखते हुए साउथ के डायरेक्टर ए आर मुरगूदोस ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साईन कर लिया हैl पहले खबर ये आ रही थी की दबंग्ग खान सलमान खान इस फिल्म के लिए साईन किये गए हैl पर इस नयी खबर ने ये साबित कर दिया है की अक्षय फिलहाल सभी स्टार्स पर भरी पड़ते नज़र आ रहे हैl

Salman

आप अगर सोचते होंगे की आखिर अक्की को क्यों साईन किया डायरेक्टर ने ? तो आप ये जान लीजिये की अक्षय ने पिछले 2 सालो में जितनी हिट फिल्मे दी है , शायद ही वो किसी और स्टार ने दी होगी। डायरेक्टर की माने तो जिस साउथ फिल्म का रीमेक होना है, उसके लीड हीरो के लिए अक्की परफेक्ट हैl

 Holiday.

बहरहाल डायरेक्टर ए आर मुरगूदोस के साथ अक्की ने पहले भी एक हिट फिल्म ‘हॉलिडे‘ में काम किया हैl अब देखते है अक्षय की आने वाली फिल्म में उनका क्या रोल होता हैl फिलहाल अक्षय अपनी आनेवाली फिल्म ‘जॉली एल एल 2’ की शूट में बिजी हैl

Show More

Related Articles

Back to top button