News & Gossip

सनी लियोनी ने राखी सावंत को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि उन्हें राखी सावंत और सेलिना जेटली द्वारा उनके बारे में की गई कथित ‘‘आधारहीन टिप्पणियों’’ से फर्क नहीं पड़ता.

rakhi sawant sunny

कल शाम सनी ने बताया, ‘‘वे बेवजह की आधारहीन टिप्पणियां कर रही हैं. यह गैरपेशेवराना है. जितने खराब तरीके से उन्होंने बोला है, आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री को इस तरीके से बोलते नहीं देखेंगे. तो यह उनकी समस्या है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.’’

 सनी ने कहा, ‘‘मैं यहां अच्छा काम करने आई हूं और मैं उसपर ही ध्यान केंद्रित करूंगी.’’

 राखी ने सनी के खिलाफ टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वह वहीं वापस चली जाएं, जहां से आई हैं.

वहीं सेलिना ने सनी और उनके पति डेनियल वेबर पर आरोप लगाया था कि वह सेलिना से किराए पर लिए घर को खराब कर रहे हैं.

 अडल्ट फिल्मों की पूर्व स्टार सनी ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत ‘जिस्म 2’ से की थी. इसके बाद वह ‘रागिनी एमएमएस 2’ में आई थीं. इसके अलावा वह कई फिल्मों में विशेष तौर पर डाले गए गानों पर डांस भी कर चुकी हैं.

 अब ए-लिस्ट के अभिनेताओं के साथ काम कर रही सनी से जब उन्हें लोगों द्वारा स्वीकारे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक स्वीकारे जाने की बात है तो मुझे मेरे प्रशंसक स्वीकार करते हैं. यह चैनल एमटीवी स्वीकार करता है. फिल्मों में होना महत्वपूर्ण है. जहां तक ए-लिस्ट के कलाकारों के साथ काम करने की बात है तो यह भविष्य में देखा जाएगा.’’

 अभिनेत्री ‘स्पिल्ट्स विला’ के आठवें सत्र में एक बार फिर होस्ट बनी हैं. इस बार उनके साथ मशहूर होस्ट और अभिनेता रणविजय भी हैं.

Show More

Murtaza Rangwala

Murtaza Rangwala is an entrepreneur and connector, as well as founder of Filmymantra.com. He's a frequent contributor for Filmymantra.com and provides startup advice on his motivational blog.Murtaza is a serial entrepreneur who loves building amazing products and services that scale.… More »

Related Articles

Back to top button