Hindi

KBC-10 की 10 खास बातें, जाने सिर्फ मार्केटिंग पर ही खर्च हो रहे इतने करोड़ रुपए

इंडियन टीवी इतिहास का सबसे फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 10वें सीजन की शुरुआत 3 स‍ितंबर से होने जा रही है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी दी है. हर बार की तरह इस बार भी केबीसी में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. इन 10 पॉइंट्स में जानिए कैसा होगा इस बार का केबीसी.

 

1. सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे आने वाले केबीसी में इस बार कुल 60 एपिसोड होंगे. ज‍बकि पिछले साल 52 एपिसोड थे.

2. पिछले साल टैगलाइन ‘द फ्राइडेज- नई चाह नई राह’ थी. इस बार ‘ऑर्गयूमेंटेड रियलिटी’ होगी.

3. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस बार केबीसी की मार्केटिंग में 7-8 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

4. इस साल 15 दिन में 3.1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन केबीसी को मिले हैं.

5. रविवार 2 सितंबर को इस शो का स्पेशल ‘कर्टन रेजर’ एपिसोड होगा.

6. कंटेस्टेंट के लिए मिलने वाले ऑप्शन 50-50, ऑडियंस पोल, जोड़ीदार पिछली बार की तरह की रहेंगे.

7. इस बार ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन लौटेगी. इसमें वीडियो कॉलिंग के जरिए एक एक्सपर्ट से मदद ली जा सकती है.

8. केबीसी 10 के फॉर्मेट में पहली बार ऑडियो-विजुअल सवाल शामिल किए गए हैं, जो खेल से लेकर राजनीति तक से जुड़े होंगे.

9. हर शुक्रवार को ‘केबीसी करमवीर’ स्पेशल एपिसोड प्रसारित होगा, जिसमें समाज के सकारात्मक बदलाव लाने वाली हस्त‍ियों को आमंत्रित किया जाएगा.

10. इस बार शो की भाषा हिंदी को भी प्रमोट किया जाएगा. अमिताभ बच्चन अपने एक बयान में स्पष्ट कर चुके हैं कि इस शो की भाषा हिंदी है.

Related Articles

Back to top button