News & Gossip

लता मंगेशकर कैंसर होने की फैली अफवाह, बीमारी पर दी सफाई

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बीमार होने की खबर बीते द‍िनों से चर्चा में है. ये खबर भी सामने आई क‍ि तब‍ियत ज्यादा खराब होने की वजह से लता मंगेशकर को अस्पताल में एडमिट किया गया है. लेकिन सिंगर ने इस खबर को अफवाह बताते हुए अपने स्वस्थ होने की जानकारी ट्व‍िटर पर दी.

लता ने ट्वीट कर ल‍िखा, ”नमस्कार, मेरी सेहत के बारे में कुछ अफवाह उठ रही हैं. लेकिन आप इन पर व‍िश्वास न करें. मैं ब‍िल्कुल ठीक हूं और अपने घर पर हूं.” हालांकि लता मंगेशकर अब पहले की तरह बॉलीवुड में एक्ट‍िव नहीं हैं. लेकिन कई खास मौकों पर उन्हें देखा जाता है. सोशल मीड‍िया पर लता काफी सक्र‍िय हैं.

बता दें इसके पहले द‍िलीप कुमार के कई बार अस्पताल में एडमिट होने की खबरें आई थीं. इन अफवाहों का खंडन करते हुए ट्रेजडी किंग ने ट्व‍िटर पर जानकारी दी थी. हाल ही में शाह‍िद कपूर को पेट का कैंसर होने की खबर सामने आई. इसके बाद एक्टर ने ट्वीट कर झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. जब शाहिद की बीमारी के बारे में पर‍िवालों से पूछा गया तो सभी ने नाराजगी जताई.

Show More

Related Articles

Back to top button