Actress

ये है दीपिका का फेवरेट पार्टी सांग, सुनते ही डांस करने लगती हैं दीपिका

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण नें बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं यही वजह है की दीपिका बॉलीवुड में कामयाबी हासिल करने के बाद हॉलीवुड फिल्मों का रूख कर रही हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं की दीपिका का फेवरेट पार्टी सांग कौन सा है।

दीपिका
दीपिका

बॉलीवुड मस्तानी गर्ल दीपिका नें बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम के साथ की थी ।

फिल्म दीपिका के साथ मेल लीड में बॉलीवुड बादशाह शारूख खान रहे । दीपिका और शाहरूख की जोड़ी को दर्शकों नें काफी पसंद किया ।

फिल्मी सफर के दौरान दीपिका नें एक से बढ़कर एक गानों पर डांस भी किया । लेकिन आज भी दीपिका का पसंदीदा सांग अंग्रेदी बीट है जिसे यूथ के चहेते सिंगर हनी सिंह नें गाया है ।

साल 2012 में आई दीपिका की फिल्म कॉकटेल को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला । फिल्म में दीपिका सैफ अली खान और डियाना पेंटी मुख्य किरदार में है । तीन युवाओं की जिंदगी को बयां करती इस फिल्म में यूं तो कई गाने हैं जो लोगो को बेहद पसंद हैं । लेकिन दीपिका का फेवरिट डांस एंथम अंग्रेजी बीट है ।

आज भी दीपिका जब ये गाना सुनती हैं तो झूमने लगती हैं । वैसे ये फिल्म दीपिका के करियर के लिहाज़ से एक टर्निंग प्वाइंट रही ।

दीपिका के इस फेवरिट सांग को हनी सिंग और गिप्पी गरेवाल नें मिलकर गाया है । वैसे दीपिका फिलहाल अपनी ऐतिहासिक अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग में बिज़ी चल रही हैं ।

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दीपिका शाहिद और रणवीर सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी ।

पद्मावती में पहली बार शाहिद कपूर और दीपिका पादूकोणं  एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे ।

फिल्म में रणवीर नेगेटिव रोल में दिखाई देगें ।

ज्ञात हो की दीपिका की पहली हॉलीवुड मूवी xxx: Return of xander cage भी रिलीज़ के लिए तैयार है । दीपिका के अलावा इस हॉलीवुड फिल्म में हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल मुख्य भूमिका में है ।  हालाकिं इस पूरी फिल्म में दीपिका का रोल थोड़े समय के लिए ही दिखाई देगा ।

Show More

Related Articles

Back to top button