लीजेंड अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले परिवर्तन से खुश नहीं है
फिल्म इंडस्ट्री के बिगड़ते हालात को देखते हुए लीजेंड अभिनेता धर्मेंद्र से भी अब चुप नहीं रहा गया तो उन्होंने ने भी फिल्म उद्योग के बारे में बात करते हुए कहा की आज कल फिल्म इंडस्ट्री सब्जी मंडी बन गयी है। और फ्यूचर में कलाकार पैसो के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जायेंगे। फिल्म इंडस्ट्री के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा की इस बार की फ़िल्मी दुनिआ उनके फ़िल्मी दुनिया से बिलकुल अलग है क्यूंकि आज कल पैसो के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। धर्मेद्र ने कहा, “आज यह उद्योग ‘सब्जी मंडी’ बन गया है, जहां आप सब्जियां बेचते हैं, खरीदते हैं और सौदेबाजी करते हैं। आज कलाकार पैसों के लिए कहीं भी नाच रहे हैं और कहीं भी गा रहे हैं। जहां कहीं भी पैसा है, वहां जा रहे हैं, तेल मालिश भी कर रहे हैं। पैसे के लिए कुछ भी। आज पैसा सबकुछ है, हमारे समय में ऐसा नहीं था।”
धर्मेंद्र अब तक लग भग ३०० से ज़्यादा फिल्मो में अभिनय कर चुके है जिसमे शोले, यादों की बारात, मेरा गांव मेरा देस, चुपके चुपके जैसी मशहूर फिल्मे शामिल है। उन्होंने मीना कुमारी, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, देव आनंद, संजीव कपूर, अमजद खान, जाया बच्चन, शर्मीला टैगोर, और राखी जैसे जाने माने कलाकारों के साथ काम किया है।
एक के बाद एक हिट फिल्मे देने के बावजूद उन्हें कभी बेस्ट एक्टर का अवार्ड नहीं मिल पाया और फिल्म फेयर ने उन्हें उनके करियर के शुरुवात में बेस्ट टैलेंट का एक पुरुस्कार दिया था और अब उन्हें लाइफ टाइम अचीवेमनेट के दूसरे अवार्ड से नवाज़ा गया है। उन्होंने कहा, “मैं अवॉर्ड लेने गया था, क्योंकि मुझे कहा गया था कि दिलीप कुमार मुझे अवॉर्ड देंगे। मैं दिलीप साहब के लिए वहां गया था। मुझे फिल्मफेयर से कोई मतलब नहीं था। इस इंडस्ट्री में आपको अवॉर्ड लेने आना चाहिए। मुझमें वो शातिरपन और खूबी नहीं थी। लोग अवॉर्ड पाने के लिए ओछे तरीके अपनाते हैं।”
लेकिन अभी भी उनकी फिल्मो का सिलसिला लगा हुआ है। ‘यमला पगला दीवाना’ १ और २ की सक्सेस के बाद अब वो ‘यमला पगला दीवान ३’ में अगले साल नज़र आने वाले है।