Hindi

जाने सगाई के बाद जस्टिन बीबर ने  क्या लिखा हैली को लव लैटर में, शेयर की रोमांटिक फोटो.

जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन ने बहामास के एक लोकल रेस्टोरेंट में 7 जुलाई को सगाई की थी अब इसकी पुष्टि खुदी ही जस्टिन बीबर ने कर दी है. गौरतलब है कि 24 साल के जस्टिन बीबर साल 2016 से हेली बाल्डविन को डेट कर रहे हैं. इस दौरान दोनों के बीच ब्रेकअप होने जैसी खबरें भी मीडिया में छाई रहीं, लेकिन दोनों के बीच कुछ समय बाद फिर से नजदीकियां देखने को मिली.

https://www.instagram.com/p/BlBvw2_jBKp/?taken-by=justinbieber

जस्टिन ने हैली से अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह किया है- ”मैं कुछ भी कहने से पहले कुछ वक़्त रुकना चाहता था, पर शब्द बहुत तेज भागते हैं। बात सीधी और साफ है, मैं तुम्हारी हर एक बात से बेहद प्यार करता हूं. मैं अपनी पूरी जिन्दगी तुम्हें जानने, तुमसे प्यार करने और साथ निभाते हुए बिताना चाहता हूं. मैं वादा करता हूं कि परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाऊंगा. हम जो करते हैं या जो भी निर्णय लेते हैं उसका निर्देशन ईश्वर करता है. मेरा दिल पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा है। तुम हमेशा मेरी प्राथमिकता रहोगी। हैली बाल्डविन, तुम मेरी जिन्दगी हो और अपनी जिंदगी मैं किसी और के साथ बिताना नहीं चाहूंगा. तुम मुझे बेहतर बनाती हो  इसलिए मैं अपनी जिन्दगी के सबसे बेहतर वक़्त के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. ये थोड़ा फनी है, लेकिन मैं तुम्हारे साथ हर बात का मतलब समझ रहा हूं.

https://www.instagram.com/p/Bk8q1poAPgg/?utm_source=ig_embed

मैं जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा उत्साहित हूं, वो है कि मेरे छोटे-भाई बहन एक सफल और स्थिर शादी देखेंगे. जिसे वे अपनी लाइफ में फॉलो करेंगे. तुम चाहो तो गूगल पर सर्च कर लो,  ये समय बेहद अद्भुत है. हमने सातवें महीने (जुलाई) की 7 तारीख को सगाई की है अंक 7 आध्यत्मिक रूप से पूर्ण है। वैसे मैंने ये सब पहले से प्लान नहीं किया था। फिर भी यह मेरी किस्मत है कि हमारा भविष्य अब सुरक्षित है। हमारा साथ 70 की उम्र तक बेहतर बना रहेगा। वह जिसे एक अच्छी वाइफ मिलती है उसे लाइफ में ईश्वर का भी सपोर्ट मिलता है, यह साल मेरे लिए गॉड के सपोर्ट का है”

Show More

Related Articles

Back to top button