Hindi

एसिड फेंकने वाले आशिक से डर गईं थीं अनिता भाभी उर्फ सौम्या टंडन

&tv के सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनिता भाभी उर्फ सौम्या टंडन को आपने शो के दौरान कई मनचलों को सबक सिखाते देखा होगा । लेकिन रियल लाइफ में ये गोरी मैम एक आशिक के एसिड अटैक की बात से बुरी तरह डर गईं ।

सीरियल भाभी जी घर पर हैं में अनिता भाभी की खूबसूरती और उनके ड्रेसिंग सेंस के लाखों दिवाने हैं साथ ही शो में आपने देखा होगा की अनिता भाभी किसी को किसी भी गलत बात का जवाब देने से बिलकुल नही डरतीं वहीं अगर किसी मंचले नें किसी लड़की को छेड़ दिया तो अनिता भाभी मौके पर ही उसकी खूब पिटाई करती हैं ।

अनिता भाभी का किरदार निभा रहीं सौम्या नें हालही में मीडिया के साथ अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया ।

सौम्या नें बताया की स्कूल के दिनों में जब मैं अपनी साइकिल से ट्यूशन से घर आ रही थी तब अचानक मेरे सामने स्कूल में पढ़ने वाला एक सीनियर आया और उसने मुझे हैप्पी वैलेंटाइन कहकर मेरी मांग में सिंदूर भरने की कोशिश करने लगा । सौम्या नें बताया की उसे लगा की मै उसे पसंद करतू हूं और इस तरह की हरकत करने के बाद मै उसकी बात मानने के लिए मजबूर हो जाउंगी ।

सौम्या इस किस्से को बताते समय मुस्कुरा दीं सौम्या नें बताया की जैसे ही वो आशिक मेरी तरफ सिंदूर भरने के लिए आगे बढ़ा तो मुझे लगा की उसके हांथ में एसिड है जिसे वो मेरे उपर फेकनें वाला है । ऐसा सोचकर सौम्या जोर से चिल्लाईं सौम्या की चीख सुनकर आस पास के लोग वहां एक जुट हुए लेकिन इसी बीच वो लड़का डर कर वहां से भाग गया ।

 

सौम्या नें कहा उन्हें तब से लेकर आज भी इस बात का अफसोस होता है की वो उस लड़के की हरकत से डर गईं थीं ।

लेकिन इस हरकत को याद कर सौम्या को आज भी हसीं आ जाती है । इतना ही नही इस दौरान सौम्या नें ये बात भी कही की उन्हें लगता है इस तरह की घटनाएं लग भग हर लड़की के साथ होती है । सीरियल में फिलहाल अनिता भाभी और विभूती नारायण मिश्रा की मुश्किलें बढ़ाने अनिता भाभी की सहेली आईं हैं जो अनिता भाभी के पति विभु पर डोरे डालती दिखाई देतीं हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button