Hindi

जाने क्यों वकील जैसी कपडे पहनने पर अमिताभ बच्चन पर हो गया है केस ?

बार काउंसिल ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस अमिताभ के वकील की पोशाक पहनने को लेकर है. दिल्ली की बार काउंसिल ने इसे अनुचित पाया और विज्ञापन को दिखाया जाना बंद करने की बात कही है.

https://www.instagram.com/p/BknIzNMnl66/?taken-by=amitabhbachchan

दिल्ली की बार काउंसिल के चेयरमैन  के.सी. मित्तल ने  ने मीडिया से  कहा, “यह मसाला के एक कॉमर्शियल एड के बारे में है जिसमें वह (अमिताभ) वकील जैसी पोशाक पहने नजर आते हैं.”

https://www.instagram.com/p/BknIX2LH9jx/?taken-by=amitabhbachchan

उन्होंने कहा, “वह पोशाक को इस तरह नहीं पहन सकते हैं. उन्होंने काला कोट और पैंट पहना है.”

यह मामला अमिताभ और कंपनी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. उधर, इस मामले के बाद अमिताभ ने एक ट्वीट भी किया है जिसे इस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. अमिताभ ने लिखा है- “जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती, उसकी बदनामी शुरू की जाती है !!”

Show More

Related Articles

Back to top button