BollywoodNews & GossipSpecialsUncategorized

अवार्ड लेनें स्टेज पर पहुंची ऐश सलमान नें की तालियों की बौछार

 

बॉलीवुड में यूं तो कई स्टार्स के अफसाने बने और कई जोड़ियां एक दूसरे से जुदा हुईं । लेकिन इन कपल्स की लिस्ट में ऐसे भी कई नाम हैं जिनके प्यार के अफसाने आज भी मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं । इन्हीं कपल्स की लिस्ट में एक नाम ऐश्वर्या और सलमान का भी है और बॉलीवुड के इन दो सितारों का नाम इस लिस्ट में सबसे उपर है ।

दबंग खान और ऐश्वर्या वैसे तो हमेशा ही एक दूसरे से दूर नज़र आते हैं ।

 

लेकिन कुछ खास मौके ऐसे भी होते हैं । जहां इन पुराने प्रेमियों की मुलाकात हो ही जाती है ।

 

एक ऐसा ही मौका देखने को मिला एक अवार्ड फंक्शन में जहां बॉलीवुट ब्यूटी और मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी फिल्म सरबजीत के लिए अवार्ड दिया जा रहा था ।

स्टार डस्ट के इस अवार्ड फंक्शन में सिने जगत की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं। इस दौरान ऐश्वर्या का नाम जैसे ही स्टेज पर एनाउंस किया गया वैसे ही मीडिया की नजरें दबंग खान पर पड़ी ।

 

सितारों भरी इस शाम में सलमान सबसे आगे की पंक्ति में बैठे थे ।

ऐश्वर्या के स्टेज पर पहुंचते ही सलमान नें तालियों की बौछार कर दी ।

सलमान और ऐश्वर्या के इस खूबसूरत लम्हें को मीडिया नें भले ही अपने कैमरे में कैद कर लिया हो लेकिन सलमान और ऐश के फैंस इन्हें टीवी स्क्रीन पर नहीं देख पाऐंगें ।

इसकी वज़ह है की इस अवार्ड फंक्शन का प्रसारणं जिस चैनल पर किया जाना है । सलमान उस चैनल के बेहद खास माने जाते हैं । सलमान नें चैनल को साफ तौर पर इस सीन को दिखाने के लिए मना किया है ।

दबंग खान के कहने पर ही सलमान और ऐश्वर्या का ये खास सीन एडिट कर दिया जाएगा । बहरहाल दर्शकों को तो अभी भी इस अवार्ड शो को देखने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है ।

गौर तलब है की सलमान और ऐश्वर्या पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में एक साथ नज़र आऐ थे और इसी फिल्म के साथ ही दोनों के प्यार की शुरूआत हुई ।

सलमान और ऐश्वर्या के प्यार का सिलसिला शादी की मंजिल न तय कर सका और ये जोड़ा कुछ विवादों के साथ एक दूसरे से अलग हो गया । साल 2001 में ऐश्वर्या नें सलमान पर दारू पी कर नशे में हंगामा करने और उन पर हांथ उठाने का आरोप लगाया था इस किस्से के बाद ऐश नें सलमान से ऐसी दूरी बनाई जो आज भी बरकरार है ।

 

Related Articles

Back to top button