News & Gossip

अली असगर को शराबियों ने महिला समझ कर छेड़ दिया, नए के शो के लिए बने हुए थे औरत

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ‘दादी’ की भूमिका में नजर आने वाले कॉमेडियन और एक्टर अली असगर अपने आने वाले नए शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बीच अली के साथ एक ऐसी अप्रिय घटना हुई जिसका दास्तां उन्होंने खुद सुनाई है.

दरअसल अली असगर हाल ही में दिल्ली पहुंचे जहां लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे। अली यहां अपना अपकमिंग शो ”कानपुर वाले खुरानाज’ प्रमोट करने आए थे। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों को अली के महिला होने की कन्फ्यूजन हो गई और लोग उनके साथ छेड़खानी करने लगे।

दरअसल अली को जब स्टेज पर अनाउंसर ने बुलाया तो उन्हें दादी कहकर बुलाया। ऐसे में शराब के नशे में धुत लोगों को लगा कि वो महिला हैं और उनके साथ बदतमीजी करने लगे। अली के मुताबिक लोगों ने उनके सीने पर हाथ मारना शुरू कर दिया। अली फीमेल के लुक में इतने जंचते हैं कि कई बार लोगों को कन्फ्यूजन हो जाती है।

अली बताते हैं, ‘ऐसे शोज के लिए मैं जहां भी जाता हूं, मैं एंकर को अपना नाम अनाउंस नहीं करने देता। मैं बस दादी के तौर पर एंट्री करता हूं। इस इवेंट पर जब मैं पहुंचा लोग पीकर धुत हो चुके थे। मेरी टीम में एक लड़की है, उसने मुझे बचाया वरना मैं निकल नहीं पाता।’

अली असगर सुनील ग्रोवर के साथ कानपुर वाले खुरानाज में नजर आने वाले हैं। इस शो में वह साली की भूमिका में हैं जिसका नाम चौथी है। ‘कानपुर वाले खुरानाज में सुनील ग्रोवर अपनी पुरानी टीम के साथ लौट रहे हैं। स्टार प्लस के इस कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर के साथ अली असगर और उपासना सिंह से साथ कुणाल खेमू भी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button