ActorNews & Gossip

अक्षय के साथ फिल्म पैडमैन में दिखेंगी सोनम और राधिका

 à¤¬à¥‰à¤²à¥€à¤µà¥à¤¡ एक्टर अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल की फिल्म  à¤ªà¥ˆà¤¡à¤®à¥ˆà¤¨ में दिखेंगी सोनम कपूर और राधिका आप्टे ।

हालही में खिलाड़ी अक्षय नें  à¤ªà¥ˆà¤¡ मैन की अनांउंमेंट की है । आपको बता दें की  à¤…क्षय की  à¤ªà¤¤à¥à¤¨à¤¿ ट्विंकल खन्ना की बुक ‘द लिजेंड ऑफ लक्ष्‍मी प्रसाद’ पर फिल्म बनने जा रही है जिसमें अक्षय कुमार के साथ एक नही बल्की दो-दो एक्ट्रेस सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी ।

यह भी देखें :- à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ शर्मा को मिला ऑफर, विक्रम भट्ट की वेब सीरिज में आएगी नजर 

अपकमिंग फिल्म पैडमैन की जानकारी खुद सोनम कपूर नें सोशल साइट पर दी । बॉलीवुड स्टाइल दिवा सोनम कपूर नें अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस अपकमिंग हिंदी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए, अक्षय को फिल्म के लिए शुक्रिया कहा साथ ही ये भी कहा की इस फिल्म में काम करना उनके लिए सम्मान की बात है ।

मिस फनीबोन्‍स प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली पहली फिल्म

आपको बता दें की अक्षय की ये फिल्म उनकी एक्टर राइटर पत्नि ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस मिस फनीबोन्‍स के बैनर तले बनने जा रही है ।  à¤…क्षय सोनम और राधिका स्टारर फिल्म पैडमैन मिस फनीबोन्स प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली पहली फिल्म है ।

https://www.instagram.com/p/BPFTBjLgc4w/?taken-by=sonamkapoor&hl=en

 

कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इस अपकमिंग फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की के ऑफिस से बाहर निकलती दिखाई दी थीं जिसके बाद ही सोनम नें इस फिल्म का पोस्टर अपने इंसटाग्राम अकांउट पर शेयर किया ।

फिल्म पेडमैन की कहानी साउथ की एक छोटी सी जगह में रहने वाले अरुनाचलम मुरुग्‍नाथम नाम के व्‍यक्ति की है जिसने कम कीमतों के सेनेट्री पेड बनाने वाली मशीन बनाई थी।

ज्ञात हो की अक्षय और सोनम इससे पहले साल 2011 में आई फिल्म थैंक्यू में काम कर चुके हैं । हालाकिं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई ।

नाराज फैंस को अक्षय ने दिया ये तौफा 

https://twitter.com/deepvalesha/status/818695605786710017

साल 2016 के फिल्म फेयर अवार्ड की बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अक्षय का नाम नही आने के बाद अक्षय के फैन्स इस बात को लेकर काफी नाराज थे इसी बीच अक्की नें फिल्म पैड मैन की अनाउंसमेंट कर दी इस घोषणा के बाद अक्की के फैन्स यकीनन बेहद खुश हो गए होंगे ।

हैक्टिक शेड्यूल के बीच अक्षय नें की पैड मैन की अनाउंसमेंट

वैसे अक्षय कुमार का ये साल उनकी शूटिंग के लिए काफी हैक्टिक साबित होने वाला है। क्योंकि अगले महीने ही उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 2 रिलीज़ हो रही है तो इसी के साथ ही अक्षय की एक और फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग भी चल रही है इन दोनों फिल्मों के अलावा अक्षय की टॉलीवुड तमिल फिल्म 2.0 भी इस कतार में है आपको बता दें की रजनीकांत के इस फिल्म में अक्षय विलेन के रोल में नजर आएंगे । इतने बिज़ी शेड्यूल के बाद पैडमैन की अनाउंमेंट हैरानी वाली बात तो है ही लेकिन इतने सारे प्रोजेक्ट्स को एक साथ इतने अच्छे तरीके से हैंडेल कर पाना शायद ही इस बॉलीवुड खिलाड़ी से बेहतर कोई और कर सकता हो ।

Related Articles

Back to top button