Hindi

#MeTooEffect : ॠतिक रोशन की अधूरी पड़ी सुपर 30 को विकास बहल की जगह अब कबीर खान पूरा करेंगे !

जब से metoo मोवेमेंट शुरू हुआ तब से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया. और इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा ॠतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 पर क्यूंकि यौन उत्पीडन के आरोप लगने के बाद फ़िल्म के निर्देशक विकास बहल को इसके निर्माताओं फ़ैंटम्स फ़िल्म्स व साजिद नाडियाडवाला ने फ़िल्म छोड़ने के लिए कहा और इसके बाद से ही सुपर 30 का निर्देशन काम अधूरा पड़ा हुआ है.

लेकिन प्रोडूसरों के लिए सबसे बडी समस्या ये थी की किसी भी डायरेक्टर को फिल्म के आखिरी पलों में आकर पूरा करना कोई छोटी बात नहीं है.ऐसे में प्रोडूसरों ने कबीर खान को इस की ज़िम्मेदारी सौंपी। कबीर इससे पहले बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं.

कबीर, जो पहले ही एक और बड़ी बायोपिक, 83 को डायरेक्ट कर रहे हैं वो भी उन्हीं प्रोडूसरों के लिए जो सुपर 30 बना रहे हैं ऐसे में कबीर ने स्थिती की गंभीरता को बखूबी समझा है । सुपर 30 बायोपिक में अभी तक बहुत बारीकि से काम किया गया है इस फ़िल्म को अधूरा छोड़ना, आनंद कुमार के अब तक के बेहतरीन काम और कलात्मक सिनेमा के लिए अन्याय होगा. अब देखने वाली बात ये होगी की कबीर विकास बेहाल के काम को आगे कैसे ले के जाते हैं.

Related Articles

Back to top button