Hindi

‘SOTY 2’ होने जा रहे है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री ,जाने कौन है वो ?

करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर ‘बॉक्स ऑफिस पर धूममे मचाने आने वाली है। फिल्म का पोस्टर पहले आ चूका है। पुनीत मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड हीरो में है। फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से चल रही है फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे है। तारा और अनन्या इस फिल्म से डेब्यू कर रही है। फिल्म अगले साल 10 मई 2019 को रिलीज होगी। अब इस फिल्म से जु़डी एक नई खबर आ रही है।

खबरों मुताबिक फिल्म में एक बॉलीवुड हसीना की एंट्री हुई है। जी हां सही सुना, इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग भी नजर आएंगी।काफी लम्बे समय बाद गुल पनाग बॉलीवुड में अपने वापिस करने जा रहे है। बीते दिनों ही गुल ने एक बेटे को जन्म दिया है। वह इस फिल्म में एक स्पोर्ट्स कोच की भूमिका निभाएंगी, जिसे पहले रोनीत रॉय ने ये रोल किया था.

 

आप को बता दे हाल ही में गुल ने बेटे को जन्म दिया इसके बाद उन्होंने अपना वजन घटाया और अब वो फिल्मो में वापसी करने जा रहे हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर में स्पोर्ट्स कोच के रोल में रोनित रॉय नजर आए थे। कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल के रोले में इससे ऋषि कपूर की जगह , समीर सोनी नज़र आएंगे।


नए जोड़ी के साथ ये फिल्म लोगों को कितना पसंद आएगी ये तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा । ये फिल्म 2012 आई स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का सेकंड पार्ट हैं ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker