Hindi

13 साल की उम्र में एक गाने नें कैसे बनाया जस्टिन बीबर को रातों रात स्टार जानिए

हॉलीवुड पॉप स्टार जस्टिन बीबर आज भारत आए हैं मुंबई समेत पूरे भारत में जस्टिन के तकरीबन 5 कॉन्सर्ट होने वाले हैं महज़ 23 साल की उम्र में जस्टिन हर युवा दिलों की धड़कन बन गए हैं भारतीय फैंस की डिमांड को देखते हुए जस्टिन को खास तौर पर भारत में बुलाया गया है लेकिन क्या आप जानते हैं स्कूल जाने की उम्र में जस्टिन कैसे अपने एक गाने की वजह से रातों रात दुनिया के सबसे चहेते सिंगर बन गए ।

कैनेडियन मूल के सिंगर जस्टिन बीबर नें 13 साल की छोटी से उम्र में अपना पहला कवर सांग यूट्यूब पर अपलोड किया जिसे लोगों के बीच काफी पसंद किया गया ।

बचपन से ही जस्टिन को  गाना गाने का बहुत शौक था जस्टिन जब मात्र 13 साल के थे को तो यूं ही एक दिन एक गाना गुनगुना रहे थे इस गाने का वीडियो बनाकर जस्टिन की मां नें यूट्यूब पर अपलोड कर दिया महज़ कुछ ही दिनों के भीतर इस गाने को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है ।

जस्टिन बीबर का बेबी सांग ऑडियंश को इतना पसंद आया की उन्हें सांग एल्बम के लिए गानों के कॉन्ट्रैक्ट मिलने शुरू हो गए दरअसल उस दौरान बिजनेसमैन स्कूटर ब्रॉन कुछ नए सिंगर्स की तलाश में थे और ऐसे में जैेसे ही उनकी नज़र जस्टिन पर पड़ी और बस यहीं से जस्टिन के किस्मत के सितारों नें उनका साथ दिया और जस्टिन नें एक के बाद एक कई ब्लॉक बस्टर सांग गाए आपको बता दें की गाना गाने के अलावा जस्टिन बहुत अच्छा गिटार भी बजाते हैं और गाना गाने के अलावा खुद ही गाना लिखते भी हैं ।

दुबई में अपना शो खत्म करने के बाद बीती रात तकरीबन 1.30 बजे जस्टिन भारत आए ।

जस्टिन  बीबर की एक झलक देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर अच्छी खासी भीड़ दिखी ।

भारत आते ही जस्टिन सबसे पहले मुंबई के स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों से मिलने पहुंचे और वहां इन बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया।

अपने पूरे सिंगगिंग करियर के दौरान जस्टिन नें एेक से बढ़कर एक गाने गाए जिसके लिए उन्हेें ग्रेमी अवार्ड भी मिल चुका है महज़ 23 साल की उम्र में इतना बड़ा अवार्ड पाने वाले जस्टिन शायद इकलौते पॉप सिंगर हैं । हॉलीवुड सिंगर एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ के साथ अपने अफेयर और ब्रेक अप को लेकर जस्टिन काफी लंबे समय तक कॉनट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button