‘300’ फिलà¥à¤® के à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤° को चोरों ने दिया जोर का à¤à¤Ÿà¤•ा, उड़ा ले गठपूरा ‘घर’

हॉलीवà¥à¤¡ à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤° जेरारà¥à¤¡ बटलर (Gerard Butler) को चोर जोर का à¤à¤Ÿà¤•ा दे गठहैं. चोर जेरारà¥à¤¡ बटलर (Gerard Butler) का पूरा का पूरा घर ही ले उड़े हैं. जी हां, ये बिलà¥à¤•à¥à¤² सच है. चोर जेरारà¥à¤¡ बटलर (Gerard Butler) का à¤à¤¯à¤°à¤¸à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤® टà¥à¤°à¥‡à¤²à¤° ले उड़े. उनका ये à¤à¤²à¥à¤¯à¥à¤®à¤¿à¤¨à¤¿à¤¯à¤® मोटर होम पारà¥à¤•िंग में खड़ा था, और चोर वहीं से इसे ले उड़े. जेरारà¥à¤¡ बटलर का इस मोटर होम को पिछले हफà¥à¤¤à¥‡ कैलिफोरà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ से चोरी किया गया है. आईà¤à¤à¤¨à¤¸ ने डेलीमेल की रिपोरà¥à¤Ÿ के हवाले से बताया है कि इस मोटर होम को सैन फरà¥à¤¨à¤¾à¤‚डो वैली की फà¥à¤°à¥‡à¤¬à¤¿à¤•ेशन शॉप से चोरी किया गया है. वहां पर ये पारà¥à¤•िंग में खड़ा था.
हॉलीवà¥à¤¡ à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤° जेरारà¥à¤¡ बटलर के इस मोटर होम की कीमत 11,000 डॉलर यानी लगà¤à¤— साढ़े सात लाख रà¥à¤ªà¤¯à¥‡ बताई जाती है. रिपोरà¥à¤Ÿ के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤• इस मोटर होम के रिसà¥à¤Ÿà¥‹à¤°à¥‡à¤¶à¤¨ का काम चल रहा था. वैसे à¤à¥€ जेरारà¥à¤¡ बटलर का टाइम कà¥à¤› अचà¥à¤›à¤¾ नहीं चल रहा है कà¥à¤¯à¥‹à¤‚कि वे उन सà¥à¤Ÿà¤¾à¤°à¥à¤¸ में से हैं जिनके घर को उस समय नà¥à¤•सान पहà¥à¤‚चा था, जब कैलिफोरà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ में आग लगी थी. 10 नवंबर, 2018 को वे जब घर लौटे तो उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने पाया कि उनके घर को काफी नà¥à¤•सान पहà¥à¤‚चा है.
https://www.instagram.com/p/BqF9fpVlBbk/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BqDOMy5Fz69/?utm_source=ig_embed
Gerard Butler नो अपने इंसà¥à¤Ÿà¤¾à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® पर इस नà¥à¤•सान की फोटो डाली थीं, जिसमें उनका घर जला हà¥à¤† और टà¥à¤°à¤• à¤à¥€ कà¥à¤·à¤¤à¤¿à¤—à¥à¤°à¤¸à¥à¤¤ नजर आया था. उनà¥à¤¹à¥‹à¤¨à¥‡ कैपà¥à¤¶à¤¨ लिखा थाः ‘मालिबू में अपने घर लौटा हूं. पूरे कैलिफोरà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ की दिल दहला देने वाली हालत है.’ हालांकि उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने आग पर काबू पाने के लिठलॉस à¤à¤‚जेलिस फायर विà¤à¤¾à¤— का आà¤à¤¾à¤° à¤à¥€ जताया था.