बेहद: शादी के बाद दरà¥à¤¶à¤•ों को लà¥à¤à¤¾ रहा माया का नया लà¥à¤•

सोनी टीवी के पॉपà¥à¤²à¤° शो बेहद में दरà¥à¤¶à¤•ों को माया का नया लà¥à¤• बेहद पसंद आ रहा है,शादी के बाद माया पहà¥à¤‚च गई हैं अरà¥à¤œà¥à¤¨ के घर यानी अपने ससà¥à¤°à¤¾à¤² जहां माया à¤à¤• अचà¥à¤›à¥€ बहॠबनने की पूरी कोशिश कर रही हैं ।
शो अरà¥à¤œà¥à¤¨ और माया की शादी के दौरान अशà¥à¤µà¤¿à¤¨ की मौत के बाद माया को लगने लगा था जैसे उनके अतित की परछाई और अशà¥à¤µà¤¿à¤¨ नाम का डर हमेशा से उनकी जिंदगी से चला गया है लेकिन सीरियल की दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ में सबकà¥à¤› ठीक कैसे हो सकता है ।
माया का अतित और अशà¥à¤µà¤¿à¤¨ का साया उनकी जिंदगी से दूर इतनी आसानी से नही जाने वाला । माया के गà¥à¤¸à¥à¤¸à¥‡ और उनके पागलपन के बारे में जबसे अशà¥à¤µà¤¿à¤¨ नें अरà¥à¤œà¥à¤¨ की मां को बताया है तà¤à¥€ से उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ माया का बरà¥à¤¤à¤¾à¤µ कà¥à¤› ठीक नही लग रहा।
ससà¥à¤°à¤¾à¤² में माया अरà¥à¤œà¥à¤¨ की मां को खà¥à¤¶ करने के लिठसांठसे दोसà¥à¤¤à¥€ करती हैं माया को जैसे ही लगता है की अरà¥à¤œà¥à¤¨ के साथ उनकी नई जिंदगी की शà¥à¤°à¥‚आत में सिरà¥à¤« खà¥à¤¶à¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ ही खà¥à¤¶à¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ होंगी उसी पल कहानी में à¤à¤• नया टरà¥à¤¨ आता है ।
माया की मां जाहà¥à¤¨à¤µà¥€ फोन करके माया से कहती हैं की अशà¥à¤µà¤¿à¤¨ वापस लौट आया है ये बात सà¥à¤¨à¤•र माया हैरान हो जाती हैं और बà¥à¤°à¥€ तरह से डर जाती हैं माया और अरà¥à¤œà¥à¤¨ जाहà¥à¤¨à¤µà¥€ से मिलने पहà¥à¤‚चते हैं लेकिन वहां जाहà¥à¤¨à¤µà¥€ इस बात से साफ इंकार कर देती हैं की उनà¥à¤¹à¥‹à¤¨à¥‡à¤‚ माया को कॉल किया था ।
खैर माया अपनी सासू मां का दिल जीतने की और अपने ससà¥à¤°à¤¾à¤² को सवारनें की पूरी कोशिश कर रहीं हैं बिजनेस वà¥à¤®à¥‡à¤¨ के लिठलà¥à¤• में आपने माया को हमेशा ही देखा उनके सकà¥à¤¸à¥‡à¤¸ फà¥à¤² विज़नेस वà¥à¤®à¥‡à¤¨ के अंदाज़ और सà¥à¤Ÿà¤¾à¤‡à¤² की वजह से बहà¥à¤¤ ही कम समय में बेहद को अचà¥à¤›à¥€ टीआरपी रेटिंगà¥à¤¸ मिली।
ये शो देखते ही देखते दरà¥à¤¶à¤•ों का चहिता शो बन गया वहीं शादी के बाद à¤à¤• नई हाउस वाइफ के किरदार में सà¥à¤Ÿà¤¾à¤‡à¤²à¤¿à¤¸ नई नवेली दà¥à¤²à¥à¤¹à¤¨ माया बेहद खूबसूरत लग रही हैं ।
https://www.instagram.com/p/BQuZTZhDoch/
शो का नया पà¥à¤°à¥‹à¤®à¥‹à¤‚ à¤à¥€ हालही में रिलीज़ किया गया जिसे देख कर लग रहा है की शो में ससà¥à¤ªà¥‡à¤‚स और डर की à¤à¤• नई कहानी à¤à¤• बार फिर शà¥à¤°à¥‚ हो रही है ।