Hindi

वो 10 कलाकार जो फिल्मों में हीरो को पछाड़कर, फिल्म हिट का श्रये ले लेतें हैं !

कहा जाता है की फिल्मों को हिट करने और होने में हीरो का सबसे बड़ा हाथ होता है पर यदि मैं कहूँ की ऐसा जरूरी नहीं है की सभी फिल्म हीरो की वजह से ही हिट हो, कुछ ऐसे कलाकर भी बॉलीवुड की दुनिया में है जिन्होंने अनेक अभिनेताओं को पछाड़ा है कभी फिल्मों में हीरो के रूप में नहीं आये फिर भी उन्हें फिल्म के हिट होने का श्रेय दिया जाता है. यह फिल्म के वो किरदार होते है जो फिल्म का नाम सुनते ही सबसे पहले याद आते हैं. यदि देखा जाए तो ‘शोले’ के कालिया और हेरा फेरी के बाबु राव दोनों ने फिल्म में हीरो की भूमिका नही निभाई पर आज भी इन फिल्मों के नाम आने पर उन्हें याद किया जाता है. ऐसे ही कुछ कलाकरों के बारें में बताने वाले हैं हम –

कुमुद मिश्रा – कुमुद ने अनेक फिल्मों में काम किया है जैसे ‘रॉकस्टार,फिल्मिस्तान, एयरलिफ्ट, सुलतान और जॉली एल एल बी-2 जैसी फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में कुमुद का नाम सबसे ज्यादा बार लिया जाता है. एक इंटरव्यू में इन फिल्म के निर्माताओं ने कहा था की कुमुद ने फिल्म को चार चाँद लगा दिए थे.

राजेश शर्मा – शक्ल से तो इन्हें आप पहचान ही गये होंगे ‘स्पेशल-26’ हो या तनु वेड्स मनु रिटर्न्स या फिर बजरंगी भाई जान हो या फिर एम् एस धोनी की स्टोरी हो इन्हें आपने जरुर देखा होगा. इनकी शक्ल तो आपको याद है पर इनका नाम शायद ही आपको पता हो. वैसे बॉलीवुड की दुनिया में राजेश शर्मा के नाम से जाने जाते हैं. इन सभी फिल्मों में इनकी एक्टिंग की सरहना हमेशा हुई है.

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Back to top button