Hindi

10 फ़िल्में जिनमे वेश्यालयों को दिया गया जमकर सम्मान !

हाल ही में विद्या बालन की बेगम जान फिल्म रिलीज हुई है. यह फिल्म एक वेश्यालय के मुद्दे पर बनी हुई है. यह फिल्म अब सिनेमा में धूम मचा रही है पर आपको मैं बता दूँ की इससे पहले बी कुछ फ़िल्में वेश्यालयों को जमकर सम्मान दे चुकी है. यानी लोगों की वेश्यालयों को लेकर सोच बदल चुकी है. कहते हैं ना वैश्यावृति करने वाली महिला खुद बिककर पता नहीं कितनी लड़कियों की इज्न्ज्त बचा देती है.

 प्‍यासा – यह फिल्म गुरुदत्त के डायरेक्शन में बनी है. और वो ही इस फिल्म में हीरो थे. यह उस दौर की सुपरहिट फिल्म थी. इसमें एक कवी को एक वेश्या दसे प्यार हो जाता है और उसी वेश्या की मदद से एक कवि अपनी कहानियाँ छपवा पाता है.

मंडी – यह फिल्म राजनीती और वेश्यावृति पर तंज कसती है. इस फिल्म की कहानी वेश्यालय से जुडी हुई है और यह एक बहुत ही अच्छी और हिट फिल्म रही है. इस फिल्म को देखने के बाद अनेक लोगों की सोच में बदलाव आया है.

1 2 3 4Next page

Related Articles

Back to top button